हिसार | हरियाणा के अलग -अलग जिलों में दीपावली की रात से ही, मौसम (Weather Update) का मिजाज अचानक ही बदल गया है. राज्य के कई हिस्सों में, सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए थे. किंतु, दोपहर बाद हिसार व सिरसा में अचानक से बहुत तेज बारिश का मौसम बन गया और बारिश होने लगी. बताया जा रहा है, कि हिसार में ओले भी गिरे है. बारिश के कारण तापमान में काफ़ी गिरावट आ चुकी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले समय में तापमान और भी गिर सकता है.
रविवार से तापमान में नज़र आने लगी गिरावट
हिसार जिले में अब तक केवल रात के समय में ही तापमान में गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन, अब दिन का तापमान भी गिर सकता है. मौसम में यह परिवर्तन अचानक ही हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण की वजह से रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे थे. साथ ही साथ दोपहर के समय 3:00 बजे के बाद बारिश भी शुरू हो गई. शहर ही नहीं अपितु, बालसमंद के समीप डाबड़ी गांव में ओलावृष्टि भी हुई. आसपास के के सभी गांवों में भी बारिश हुए हैं ऐसा माना जा रहा है कि रविवार से ही तापमान में गिरावट शुरू हो गई है.
बारिश में धुल गया, प्रदूषण
रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री गिर कर 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही साथ रात के समय, तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट के साथ 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बारिश होने की वजह सायं को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अब बहुत से लोगों को सर्दी भी महसूस हो रही है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि दीवाली पर हुई आतिशबाजी की वजह से पैदा हुए प्रदूषण में बारिश के कारण तापमान ने पहले से ज्यादा कमी देखने को मिल सकती है. किन्तु, यह भी कहा जा रहा है कि प्रदूषण बारिश में धुल गया है.
तापमान में नज़र आ सकती है,गिरावट
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खीचड़ जी ने संवादाताओं से बातचीत के दौरान कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण से राज्य में बहुत से क्षेत्रों में अचानक बादल छाए रहने और बारिश होने के आसार बन रहे है. साथ ही अब तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस मौसम के बदलाव मे सभी लोगो को अपना विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है. सोमवार को भी तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस समय में, किसानों को फसलों की बिजाई और अन्य कार्यों को लेकर विशेष ध्यान रखने की सबसे ज्यादा जरूरत है.
कुछ ऐसा देखने को मिला, पिछ्ले दिनों हिसार का तापमान
तारीख. अधिकतम. न्यूनतम.
14 नवंबर. 25.6. 10.9
13 नवंबर. 30 10.7
12 नवंबर. 29.1 9.9
11 नवंबर. 29.1 9.8
10 नवंबर 28.3 10.5
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!