टेक डेस्क । मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस JIO अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए शानदार प्लानस लेकर आई है. बता दे कि यूजर्स को इन प्लांस मे 3 महीने के लिए फ्री डिजनी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. जियो के इन प्लानस की कीमत 151 रूपये से शुरू होकर 783 रूपये तक जाती है. आज हम आपको जियो के इन्हीं नए प्लांस के बारे में जानकारी देंगे, साथ ही इनमें आपको क्या- क्या बेनिफिट मिलेगा, इसके बारे में भी विस्तार से बताएंगे.
जानिए रिलायंस जियो के 151 रूपये वाले प्लान के बारे में
जियो के इस प्लान में आपको 8GB हाई स्पीड डाटा दिया जा रहा है. इसके लिए आपके पास पहले से कोई एक्टिव रिचार्ज प्लान होना चाहिए. वही इस प्लान में आप 3 महीने तक डिजनी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं.
जानिए रिलायंस जियो के 333 रूपये वाले प्लान के बारे में
इस प्लान के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 sms की सुविधा दी जाती है. कंपनी के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इस प्लान में आपको 3 महीने के लिए फ्री डिजनी प्लस हॉटस्टार मोबाइल एप का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
जानिये रिलायंस जियों के 583 रूपये वाले रिचार्ज प्लान के बारे में
इस प्लान के बेनिफिट भी 333 रूपये वाले प्लान के समान ही है, बस इस प्लान में आपको 28 दिन की जगह 56 दिन की वैधता मिलती है. वही कंपनी के 783 रूपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है. इन प्लांस के साथ भी डिजनी प्लस हॉटस्टार एप का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!