सिरसा । सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक और राहत भरी खबर सामने आई है. अब स्कूल में बिजली जाने पर बच्चों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि स्कूलों में डबल बैटरी इन्वर्टर लगाने के लिए 80 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. पूरे हरियाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा निदेशालय ने कुल 320 विद्यालयों के लिए यह बजट राशि जारी की है.
शिक्षा निदेशालय ने सिरसा जिलें के 25 स्कूलों के लिए डबल बैटरी इन्वर्टर लगाने के लिए 6 लाख 25 हजार रुपए की राशि जारी की है. ऐसे में अब बिजली जाने पर छात्रों को बाहर बरामदों में बैठकर पढ़ाई करने की नौबत नहीं आएगी. बता दें बिना बिजली के बच्चों का ऐसी भीषण गर्मी में कमरों के अंदर बैठकर पढ़ना बड़ा मुश्किल हो रहा था. शिक्षा निदेशालय ने बताया है कि एक महीने के अंदर स्कूलों में इन्वर्टर लगने शुरू हो जाएंगे.
पिछले साल से जारी थी मांग
बता दें कि पिछले साल ही स्कूलों द्वारा शिक्षा निदेशालय को इन्वर्टर लगाने की मांग भेजी गई थी, जिसका एस्टीमेट बनाकर भी विभाग में भेजा गया था. शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की मांग को पूरा कर दिया है और स्कूलों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं.
जिलें के इन स्कूलों में लगेंगे इन्वर्टर
1. ब्लॉक बड़ागुढ़ा
• राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
• राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
• राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुरांवाली
2. डबवाली ब्लॉक
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मसीतां
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मौजगढ़
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, चौटाला
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, डबवाली
3. ऐलनाबाद ब्लॉक
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, ऐलनाबाद
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भुर्टवाला
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नीमला
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, खारी सुरेरां
4. चोपटा ब्लॉक
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, अली मोहम्मद
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, ढूकड़ा
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, अरनियांवाली
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, जोधकां
5. ओढां ब्लॉक
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, चोरमार खेड़ा
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, ओढां
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कालांवाली
6. सिरसा ब्लॉक
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पनीहारी
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, खैरपुर
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भरोखां
7. रानियां ब्लॉक
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढाणी सेनपाल
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय ओटू
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय बालसरा
• राजकीय माध्यमिक विद्यालय रानियां