फरीदाबाद । फरीदाबाद के NIT क्षेत्र में आये दिन कोई न कोई परेशानी लगी ही ही रहती है. कभी पानी की समस्या कभी जलभराव की समस्या तो कभी बिजली की समस्या रहती है. अभी हाल ही में ऐन आई टी क्षेत्र के लोग सीवर की समस्या से बहुत परेशान थे.
त्यौहारों के मौसम में नगर निगम ने ऐन आई टी क्षेत्र के लोगों को दिवाली का तोहफा देने का फैसला किया है. NIT क्षेत्र की सबसे बड़ी सीवर लाइन जिसमें 20 कॉलोनियों का पानी जाता है. इस पाइप लाइन को साफ़ कराने के निर्देश दिए हैं. इसकी सफाई न होने के कारण यह सीवर ओवरफ्लो हो जाता था ओर चारों ओर सीवर का पानी फ़ैल जाता था.
लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस सीवर की सफाई का मुद्दा कई बार सदन में उठाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. मामले को बार बार सामने लाने के कारण सीवर की सफाई का टेंडर जारी किया गया. अब इस सीवर की सफाई कराने के बाद मॉनसून में लोगो की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!