रोहतक में जल्द होगी सेना भर्ती रैली, मौका हाथ से ना जाने दें, जल्द करें आवेदन

रोहतक । अपने देश की सेवा करने की इच्छुक और सेना में भर्ती पाने के इच्छुक लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत जिलों के पात्र पुरूष उम्मीदवारों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाने वाला है. सेना भर्ती का यह आयोजन 2 दिसंबर 2020 से 12 दिसंबर 2020 तक राव तुला राम स्टेडियम, रेवाड़ी (हरियाणा) में सैनिक ट्रेड्समैन श्रेणी के लिए आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ARMY BHARTI

भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता

इस सेना भर्ती में भाग लेने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है. इस सेना भर्ती में केवल 17.5 वर्ष से 23 वर्ष की आयु तक के पुरुष ही भाग ले सकते हैं.

न्यूनतम शारीरिक योग्यता

लंबाई –  170 CM
वजन  –  50 KG
चेस्ट   –  77 ( +5 एक्सपैंशन)

कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए पोर्टल 3 अक्टूबर 2020 से 16 नवंबर 2020 तक खुला रहेगा. रैली के लिए प्रवेश पत्र मतलब एडमिट कार्ड पंजीकृत ईमेल के माध्यम से 17 नवंबर 2020 से भेजे जाएंगे. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर बताए गए कार्यक्रम स्थल पर एडमिट कार्ड पर निर्धारित तारीख और समय पहुंचना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

सेना में भर्ती पाने के इच्छुक लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है. इसलिए इसे हाथ से न जाने दें. जल्द ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit