हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी जारी, टंकी फुल करवाने से पहले जान लें नया रेट

चंडीगढ़ । हरियाणा में तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई है. आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. आज हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 0.8 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतें सुबह 6 बजें से लागू हो गई है.

PETROL

0.8 पैसे की बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल का भाव 106.21 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल 97.43 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. बता दें कि पिछले कई दिनों से हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के भाव में उतार- चढाव देखने को मिल रहा है. ईंधन की कीमतों में उतार- चढाव के पीछे इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में स्थिरता को बताया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

वहीं हरियाणा के जिलों की बात करें तो यहां सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल सिरसा जिलें में बिक रहा है. सिरसा में एक लीटर पेट्रोल का भाव 106.98 रुपए है तो वहीं डीजल की कीमत 98.18 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में 8 अप्रैल के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां पेट्रोल 104.74 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल 90.83 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें क्या है, इस आधार पर रोज तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल का भाव अपडेट करती है. जब इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल का भाव बढ़ जाता है तो भारत में भी ईंधन की कीमतें बढ़ जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit