नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई. इसके बाद से बैंकों ने भी फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया. हाल ही में बंधन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक आदि द्वारा अपनी-अपनी FD की दरों में बदलाव किया गया है
इन बैंकों ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें
कोटक महिंद्रा बैंक में एफडी की ब्याज दरों में क्रमशः 390 दिन और 23 महीने की अवधि के लिए 30 बेसिक प्वाइंट और 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. बंधन बैंक ने 1 साल से 18 महीने और 18 महीने से अधिक की अवधि तथा 2 साल से कम समय वाली एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाए है.
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा भी एफडी की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने तो 6 मई से एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरों को लागू भी कर दिया.
बैंक ऑफ बड़ौदा की नई ब्याज दरें
7 दिन से 14 दिन- 3.25%
15 दिन से 45 दिन – 3.50%
46 दिन से 90 दिन – 3.50%
91 दिन 180 दिन – 3.75%
181 दिन से 270 दिन – 4%
271 दिन और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम – 4.25%
1 साल – 5.05%
पीएनबी बैंक की नई ब्याज दरें
7 दिन से 45 दिन – 2.9 से 3%
91 दिन से 179 दिन -3.8 से 4%
180 दिन से 1 साल कम – 4.4 से 4.5%
1 साल – 5.10%
1 साल से 2 साल के बीच – 5.10%