टेक डेस्क । रिलायंस जियो, Airtel, वीआई, बीएसएनएल आदि टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए आए दिन शानदार प्लान लॉन्च करती रहती है. बता दें कि इन कंपनियों के पास कम कीमत से लेकर काफी महंगे प्लान भी मौजूद है.
चारों भी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है MTNL का यह प्लान
ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान का चुनाव कर सकता है. वही इन प्लांस को लेकर चारों कंपनियों के बीच टक्कर भी होती रहती है. आज हम आपको इस खबर मे ऐसे प्लान के बारे में जानकारी देंगे, जो किसी और ही टेलीकॉम कंपनी का है. इस प्लान की कीमत 49 रूपये है, यह MTNL का प्लान है. इस प्लान में कम कीमत में ज्यादा दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में ग्राहकों को 180 दिन की वैधता मिलती है, इसमें यूजर्स को 60 लोकल मिनट और 20 एसटीडी मिनट भी दिए जाते हैं.
वही कॉल चार्जेस की बात की जाए तो इसमें आधा पैसा प्रति सेकेंड और एक पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाता है. वही s.m.s. चार्ज लोकल के लिए 50 पैसे और नेशनल के लिए 1.5 रुपए और इंटरनेशनल के लिए 5 रूपये है. एमटीएनएल के इस प्लान के आगे जियो, VI, बीएसएनएल का कोई भी प्लान टक्कर में नहीं है. इन चारों ही टेलीकॉम कंपनियों में से कोई भी प्लान इतनी कम कीमत पर 180 दिनों की वैलिडिटी प्रदान नहीं करता.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!