नई दिल्ली । यदि आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दे कि भारतीय स्टेट बैंक में 2 करोड रुपए और उससे अधिक की डोमेस्टिक बल्क फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
SBI ने किया एफडी की ब्याज दरों में बदलाव
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें 10 मई 2022 से लागू हो चुकी है. इस बढ़ोतरी के बाद अब एसबीआई 46 दिनों से 149 दिनों तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 50 आधार अंक अधिक यानी कि 3.5% ब्याज देगा. 180 दिनों से 210 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 3.50% ब्याज देगा. वही 211 दिन से अधिक और 1 साल से कम, 1 साल से अधिक और 2 साल से कम की मेच्योर होने वाली एफडी पर 3.75% से 4% ब्याज दिया जाएगा.
बता दे कि बैंक अभी भी 7 दिनों से 45 दिन में मैचोर होने वाले जमा अवधि पर 3% ही ब्याज देगा. एसबीआई ने 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर को 3.6% से बढ़ाकर 4 % कर दिया है, वही 2 साल से अधिक और 3 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओ पर 4.25% ब्याज दिया जाएगा. बैंक ने आम ग्राहकों के लिए 3 साल मे मैच्योर होने वाली और 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 3.6% से बढ़ाकर 4.5% कर दी है. बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें नई एफड़ी और मैच्योर एफड़ी दोनों के रिन्यूअल पर लागू होगी. वही बैंक वरिष्ठ नागरिक की जमा पर लागू दर से 0.50% अधिक ब्याज दर देगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!