करनाल | सैनिक स्कूल में पढ़ने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिए खुशखबरी है कि अब वह सैनिक स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर पाने की अधिकारी होंगी. जिसके चलते 2021-22 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी जो कि लड़कों व लड़कियों की संयुक्त रूप से होगी.
सैनिक स्कूल कुंजपुरा के प्रिंसिपल कर्नल वी.डी.चंदेला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एनटीए द्वारा देश में स्थित 33 सैनिक स्कूलों में प्रवेश हेतु प्रत्येक वर्ष परीक्षा आयोजित की जाती है. उन्होंने बताया कि कुंजपुरा में सैनिक स्कूल में इस बार प्रवेश लेने हेतु छठी कक्षा में लड़के व लड़कियों दोनों से तथा नौवीं कक्षा में केवल लड़कों हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए उम्र सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि छठी में एडमिशन लेने के लिए लडक़े और लड़कियों की ड़ीओबी 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च, 2011 के बीच होनी अनिवार्य है.
नौंवी कक्षा में प्रवेश के इच्छुक लडक़ों की जन्मतिथि 1 अप्रैल, 2006 से 31 मार्च, 2008 के बीच होनी जरूरी होगी. इसके अतिरिक्त कुल रिक्त सीटों के बारे में वास्तविक स्थिति का पता अभी पढ़ रहे छात्रों की पास होने व स्थानन्तरित प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही चलेगा परन्तु अनुमानित संख्या लड़कों की छठी में 83 व लड़कियों की 10 है जबकि नौंवी में लड़कों हेतु अभी 22 सीटें तय हैं.
उन्होंने आवेदन जमा की प्रक्रिया के बारे में बताया कि सैनिक स्कूल की वेबसाइट www.aissee.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2020 है. इनमें जनरल, ओबीसी, डिफेंस, एक्स-डिफेंस श्रेणी के लिए फीस 550 रुपए तथा एससी व एसटी वर्ग के लिए 400 रुपए निर्धारित की गई है. इसके अतिरिक्त प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए छात्र सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे के बीच फोन नंबर 184-2384510/2384551 पर कॉल कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं. अतः छात्रों को जल्द से जल्द अपना आवेदन पत्र जमा कर प्रवेश परीक्षा की तैयारी में लग जाना चाहिए जिससे उनका सैनिक स्कूल मेंं पढ़ने का सपना पूरा हो सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!