चंडीगढ़ | मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में अगले 3 दिनों तक हीटवेव चलने की संभावना जताई है. यानी कि इस बार लोगों को गर्मी की बहुत अधिक मार पड़ने वाली है. सबसे अहम बात यह है कि चंडीगढ़ मौसम विभाग की यह जानकारी खुद हरियाणा सरकार के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. इससे आप समझ सकते हैं गर्मी की स्थिति इस कदर है कि सरकार को मौसम विभाग का संदेश लोगों तक पहुंचाना पड़ रहा है.
इस वक्त देश के अधिकतर राज्य गर्मी की मार लगातार खेल रहे हैं. वही हरियाणा से सटे दिल्ली में आज मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है. जिससे दिल्लीवासिसों को आज राहत मिलने के आसार हैं. मगर हरियाणा में किसी भी तरह से सुधार होने की आशंका मौसम विभाग ने नहीं जताई है. बता दें कि हरियाणा में तापमान पिछले कुछ दिनों से 45 डिग्री के पार जा रहा है. साथ ही तापमान में सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिस वजह से मौसम विभाग में येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है.
इससे पहले हिसार मौसम विभाग ने भी 15 मई तक तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही हीटवेव चलने की आशंका जताई थी. मगर राहत की खबर एक यह भी है कि इस साल वक्त से पहले मानसून दस्तक देगा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 15 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. इससे पहले मानसून अधिकतर 20 मई के आसपास आता था. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार विस्तारित पूर्वानुमान में मानसून के लगातार आने के संकेत हैं. केरल मानसून की शुरुआत से पहले और उत्तर की ओर बढ़ रहा है. इससे देश के ज्यादातर हिस्सों में उन लोगों को राहत मिलेगी जो एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय से भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!