ICICI बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, अब FD से होगी ज्यादा कमाई

नई दिल्ली | प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 2 करोड़ रुपए से अधिक, लेकिन 5 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है. बैंक की ओर से मिली जानकारी अनुसार, बढ़ी हुई दरें 13 मई से लागू हो रही है. इस बदलाव के बाद, बैंक अब 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 2.75 के बदले 3 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. पहले 30 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 3 प्रतिशत था, लेकिन अब ब्याज दर 3.25 प्रतिशत है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

icici

ICICI Bank 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.25 प्रतिशत के बदले अब 3.40 प्रतिशत ब्याज देगा. इसी प्रकार, 91 से 184 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर पहले ब्याज दर 3.5 प्रतिशत थी, जिसे बैंक ने बढ़ाकर 3.6 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि, 185 से 270 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.75 प्रतिशत की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

ICICI bank 271 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट के लिए 4 प्रतिशत ब्याज दर बनाए रखेगा. साथ ही, 1 वर्ष से लेकर 15 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 4.5 प्रतिशत ब्याज दर बरकरार रखा है. वहीं, 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 4.65 प्रतिशत रहेगा. 18 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.7 प्रतिशत रहेगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इस अवधि में बदलाव नही

2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 4.8 प्रतिशत पर स्थिर बना हुआ है. वहीं, 3 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर भी 4.85 प्रतिशत ब्याज दर में बदलाव नहीं किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit