रोहतक | डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार को रोहतक के मकड़ौली कलां गांव पहुंचे. यहां चौटाला ने जननायक जनता पार्टी की विकास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार हरियाणा के चौमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. क्षेत्र के विकास को लेकर किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा और सम्पूर्ण हरियाणा में एक समान विकास कार्य करवाए जाएंगे. रैली स्थल पर पहुंचने से पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांव मकड़ौली कलां में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आरओ प्लांट का उद्घाटन भी किया.
वहीं रैली में संबोधन के दौरान सरपंच बनने की बाट जोह रहे प्रत्याशियों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने खुशी भरी खबर सुनाई है. पंचायत चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण तथा पिछड़ा वर्ग के श्रेणी को आठ प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाया है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने भी इस पर से स्टे हटा लिया है. अब अगस्त या सितंबर में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव करवाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने चुनाव आयोग के कमिश्नर से कहा है कि वो जल्द से जल्द अपनी सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अगस्त के आखिर या सितंबर की शुरुआत में पंचायती चुनाव संभव है. हरियाणा में निकाय चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव हमने पहले भी गठबंधन में लड़ा था और आगे भी हम गठबंधन में ही लड़ेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!