राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं इस जिलें के लोग, वजह जानकर होगी हैरानी

चरखी दादरी | महीनों से जलभराव के बीच नरक से भी बद्तर जिंदगी जीने पर मजबूर लोगों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए अपना दुखड़ा सुनाया है. लोगों का कहना है कि ना कोई सुनने वाला है और ना ही कोई इस परेशानी से निजात दिला रहा है. ऐसे में इस नरकीय जीवन जीने से अच्छा तो मौत को गले लगाना है.

news 18

जी हां, हम यहां जिक्र कर रहे हैं चरखी दादरी के गांधी नगर के निवासियों की. ये निवासी लंबे समय से कालोनी में जलभराव की समस्या से परेशान हैं और लंबे समय से समाधान नहीं होने पर अब इन्होंने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है. इस दौरान उन्होंने दूषित जलभराव का समाधान नहीं होने पर सीएम व डिप्टी सीएम के पुतले दहन किए और रोड़ व रेलवे ट्रैक जाम करने का अल्टीमेटम भी दिया.बता दें कि करीब 6 माह से दादरी शहर के कई इलाकों में सीवर जाम होने के चलते गंदा पानी गलियों से लेकर सड़क़ों पर जमा है. कई स्थानों पर तो हालात ऐसे हैं कि सीवर का गंदा पानी घरों में घुस रहा है. सड़क़ों व गलियों से निकलने में लोगों को पैदल चलने की बजाए किसी वाहन में बैठकर क्रास करना पड़ता हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

हालांकि इस समस्या को लेकर नागरिकों द्वारा अनेकों बार धरने प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. अपनी समस्या को लेकर लोग जजपा पार्टी की ओर से चरखी दादरी से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले और पूर्व में हुड्डा सरकार में मंत्री रहे सतपाल सांगवान से भी मिल चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

गंदे पानी के जलभराव से परेशान गांधी नगर के लोगों ने अब दूषित पानी के बीच खड़े होकर पार्षद महेश गुप्ता की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए सीएम व डिप्टी सीएम का पुतला दहन किया है और साथ ही राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है. लोगों ने कहा कि क्षेत्र से सरकार में कई विधायकों व चेयरमैन की भागीदारी है , बावजूद इसके समाधान तो दूर, कोई उनके हालात तक देखने नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

गांधी नगर निवासियों ने कहा कि बार- बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक के दरवाजे पर दस्तक दे चुके हैं लेकिन कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. गंदे पानी की बदबू से सांस लेना मुश्किल हो गया है और अब तो पानी के बीच से निकलते हुए भी डर लगने लगा है. उन्होंने कहा कि सांकेतिक रूप से किए जा रहे प्रदर्शन से अगर सरकार ने हमारी समस्या पर गौर नहीं फ़रमाया तो बहुत जल्द रोड़ व रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit