चंडीगढ़ | भीषण गर्मी का सितम हर जगह देखने को मिल रहा है और देश के कई राज्यों में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने छोटे बच्चों के लिए संचालित आंगनबाड़ी के टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. नौनिहालों और छोटे बच्चों को गर्म हवाओं के थपेड़ो से बचाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.
सूबे की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में भयंकर गर्मी का सितम जारी है. ऐसे में नन्हे बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना सर्वोपरि है. इसलिए आंगनबाड़ी केंद्रों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. अब आंगनबाड़ी केंद्रों का समय सुबह 7 से 12 बजे तक रहेगा.
बता दें कि इससे पहले आंगनबाड़ी केंद्रों का समय सुबह 8:45 से दोपहर 2:45 बजे तक था लेकिन लगातार बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों के टाइम टेबल में बदलाव का बड़ा कदम उठाया है. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि बच्चों को लू लगने की संभावना अधिक रहती है. ऐसे में सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!