व्हाट्सएप करने जा रहा है अपने इस पुराने फीचर में बदलाव, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

टेक डेस्क | इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप आजकल नए-नए फीचर्स को अपग्रेड कर रहा है जिससे ग्राहकों को अत्यधिक उन्नत सेवाएं और सुविधाएं मिल सकें, इसी दिशा में उसने कई नए फीचर्स हाल ही में लॉन्च किए हैं जिनमें व्हाट्सएप पेमेंट बैंक, ऑनलाइन शॉपिंग बटन एवं एडवांस वालपेपर जैसी सुविधाएं शामिल हैं. अभी पिछले महीने ही व्हाट्सएप ने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को लांच किया था जिसमें 7 दिनों के बाद चैट के ऑटोमेटिक डिलीट होने का विकल्प दिया गया था.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

WhatsApp
वहीं अब व्हाट्सएप के आने वाले फीचरों को ट्रैक करने वाली वेब बीटा इन्फॉर्मेशन के द्वारा साझा की गई ताज़ा जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप जल्द ही अपने सबसे विशेष व पुराने फीचर Archived Chats(आर्चिव्ड चैट)का नाम बदलकर( रीड लेटर) Read Later रखेगा व इसमें एक और बदलाव करते हुए फीचर में Vacation Mode जोड़ने के साथ नोटिफिकेशन मैसेज में भी परिवर्तन किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit