कूलिंग नहीं कर रहा AC, तो बिना इंजीनियर बुलाए ऐसे करें ठिक

नई दिल्ली | गर्मियों से सबका बुरा हाल है. इस गर्मियों तो बस मन करता है कि पूरा दिन रुम में AC चलाकर बैठ जाएं…लेकिन अगर AC ठिक तरह से कूलिंग ना करें तो? हो जाएंगे ना आप परेशान! लेकिन परेशान होने की अब जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह बताएंगे की आप घर बैठे कैसे इस समस्या का हल निकाल सकते हैं. यानी रिपेयर वाले को बुलाने और ज्यादा पैसे खर्च करने का झंझट खत्म…

coller

AC का फिल्टर करें क्लीन –

अगर आपका एसी ठिक तरह से कूलिंग नहीं कर रहा है तो इसका एक सबसे बड़ा कारण सफाई भी है. जी हां, अगर फिल्टर ठिक तरह से साफ नहीं है तो कमरा ठंडा होने में ज्यादा समय लगेगा और इससे आपका बिल भी ज्यादा बढ़ सकता है. इसलिए रिपेयर वाले को बुलाने से पहले यह जरुर देख लें की आपके एसी का फिल्टर साफ है या नहीं अगर नहीं तो उसे अच्छे से साफ करें. हां, लेकिन अगर आपको यह नहीं पता की फिल्टर कैसे बदलना है या कैसे साफ करना है तो फिर आप किसी टेक्नीशियन को बुलवा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

हो सकती है एसी में गैस की कमी –

यह तो आपको पता होगा कि गैस के कारण ही एसी में कूलिंग बनती है. तो अगर आपका एसी कूलिंग नहीं दे रहा है तो आप एक बार अपनी एसी की गैस चेक करवा लें.

कूलिंग मोड को करें सही –

कभी – कभी हमारी गलती के कारण एसी कूलिंग नहीं करता. जैसे की कमरे की हिसाब से कूलिंग मोड सही ना होना. अगर आपका कमरा छोटा है तो फिर ड्राई या फैन ओनली में काम चल सकता है. लेकिन अगर आपका कमरा बड़ा है तो फिर इस मोड में आपका कमरा कूलिंग नहीं देगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

फैन या मोटर में हो सकती है खराबी –

कई बार एसी कूलिंग ना होने का कारण फैन या मोटर में खराबी भी हो सकती है. वैसे ज्यादातर यह समस्या विंडो एसी में ही देखने को मिलती है. तो अगर आपके एसी की गैस फूल है, फिल्टर भी साफ है तो इसका मतलब फैन या मोटर में कुछ खराबी है. इसलिए एक बार इसे रिपेयर जरुर करवा लें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit