चंडीगढ़ | हरियाणा की नवगठित कांग्रेस इकाई में जगह नहीं मिलने पर नाराज पार्टी नेता कुलदीप बिश्नोई ने हाल ही में गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके अगले कदम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इस मुलाकात को लेकर पहली बात खुलकर सब के सामने रखी है. सीएम खट्टर ने कहा है कि विधायक सामान्यत अपने क्षेत्र के काम के लिए आते हैं. उन्होंने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र को लेकर बात की थी. सीएम ने आगे कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में आने संबंधित चर्चाओं पर स्पष्ट जवाब दिया है. सीएम ने कहा कि “हम पुराने दोस्त हैं हमारी मित्रता है जब कभी वह कहेंगे तब देखेंगे”
सोनाली फोगाट ने कसा तंज
सोनाली फोगाट ने आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई की मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बैठक पर तंज कसा. आदमपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं सोनाली फोगाट ने तंज कसते ट्वीट किया कि मेरी मेहनत का असर देखकर कभी-कभार जो पैर हिलता था, उसे मेरे ही दर पर आश्रय मांगने के लिए आना पड़ा.
क्या है मामला
बता दें कि आदमपुर नगर पालिका क्षेत्र से आदमपुर गांव को अलग करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की थी. इस बात की जानकारी खुद कुलदीप ने ट्वीट कर दी. कुलदीप ने लिखा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात हो गई है. आदमपुर ग्राम पंचायत के जीर्णोद्धार को लेकर चल रहे धरने और अन्य समस्याओं के समाधान सहित राजनीतिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री के साथ विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई. आगे कहा कि मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने आदमपुर ग्राम पंचायत की बहाली के संबंध में मेरी बात को स्वीकार करते हुए मेरे सामने ही अधिकारियों को निर्देश दिए है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!