जींद | हरियाणा में 11 मई से शुरू हुई सुपर-100 परीक्षा के लिए दस दिन बाद जिलेभर से मात्र 90 छात्रों ने आवेदन किया हैं. जिला शिक्षा अधिकारी मदन चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुपर -100 के लिए 15 मई से 31 मई 2022 तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी. हमने सभी स्कूलों के मुखियाओं को अवगत करा दिया हैं और साथ ही अधिक से अधिक छात्रों का आवेदन कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
सुपर -100 कार्यक्रम के तहत 600 छात्रों का दो स्तर की परीक्षाओ के आधार पर चयन किया जाएगा, जिसमें 400 छात्रों को मुख्य सूची में शामिल करते हुए आवासीय कोचिंग दी जाएगी और बाकी 200 छात्रों को वेटिंग लिस्ट में रखते हुए ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यदि मुख्य सूची से कोई छात्र आवासीय कोचिंग छोड़ देता है या एडमिशन रद करा लेता है तो उस स्थिति में वेटिंग लिस्ट में शामिल छात्रों को क्रमानुसार आवासीय कोचिंग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. चयनित छात्रों को IIT व NEET की फ्री कोचिंग दी जाएगी. विभाग की तरफ से रेवाड़ी जिले के गांव देवलावास में सुपर -100 कार्यक्रम की कोचिंग के लिए सेंटर संचालित किया जा रहा है.
15 से 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन
सुपर -100 नोडल अधिकारी आनंद सहारण ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए ऐसे छात्र जो सरकारी स्कूलों से शिक्षा ग्रहण कर रहे थे तथा सत्र 2021-22 में 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है, वह छात्र 15 से 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. छात्र द्वारा किसी भी सरकारी स्कूल से कक्षा नौवीं में 60 प्रतिशत अंकों से साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके अलावा छात्र का अंतिम चयन 10वीं कक्षा पास करने के बाद ही किया जाएगा.
यह रहेगी प्रकिया
- 15 मई से 31 मई 2022 तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी.
- चार जून को जिला स्तर पर प्रथम स्तर की परीक्षा का आयोजन होगा.
- 20 जून 2022 को प्रथम स्तर की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
- 24 जून 2022 से 8 जुलाई तक ओरिएंटेशन के माध्यम से दूसरे स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
- 10 जुलाई को ओरिएंटेशन परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
- 15 जुलाई से कोचिंग कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी.