स्कूलों में हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ 78 विद्यार्थी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

हिसार । 17  नवंबर,  मंगलवार को स्कूलों में कोरोना ने जमकर कहर बरसाया है. तीन निजी और पांच सरकारी विद्यालयों में 78 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक साथ अचानक इतने ज्यादा विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित हो जाने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रभावित विद्यालयों को 15 दिनों तक बंद करने और पूर्ण रूप से सैनिटाइज कराने के आदेश दिए हैं.

School

2 नवंबर से ही खुले हैं विद्यालय

हरियाणा सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही 2 नवंबर 2020 से विद्यालयों को नियमित रूप से खोला गया था. अभी केवल नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं ही लगाई जाती थी. दिवाली से पहले स्वास्थ्य विभाग ने कुछ सरकारी और निजी विद्यालयों के 837 विद्यार्थियों के सैंपल लिए थे. अब इन सभी सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कुंड में 19, राजकीय स्कूल मसानी में 6, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली में 6, राजकीय स्कूल श्योराज माजरा में 2 व राजकीय स्कूल आशियाकि में 2 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इसके साथ ही तीन प्राइवेट विद्यालय में भी 43 कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में विद्यालयों के बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर पर उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार से वार्तालाप की और उनकी ओर से आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. शिक्षा विभाग की तरफ से सभी प्रभावित विद्यालयों को 15 दिनों तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. सोचने वाली बात यह है कि अभी 500 से अधिक विद्यार्थियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. कोरोना संक्रमण के खतरे से इन विद्यार्थियों को बचाना मुश्किल लग रहा है.

संक्रमित विद्यार्थियों में नहीं दिख रहे लक्षण

कुछ ही विद्यार्थियों में प्रारंभिक जांच के दौरान लक्षण सामने आए हैं. फिलहाल तो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से कुछ को ही गला खराब, जुकाम, खांसी और अन्य लक्षण है. बाकी बच्चों में कोई भी लक्षण नहीं है जिसके कारण यह पता ही नहीं चला की वे विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव है.

निजी विद्यालयों और राजकीय विद्यालयों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी प्रभावित विद्यालय को 15 दिनों तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. स्कूलों को पूरी तरह सैनिटाइज करवाने के. पश्चात ही खोला जाएगा. विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के भी सैंपल लिए जाएंगे -राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit