चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं क्लर्क भर्ती में धांधली के चलते फिर से संशोधित परिणाम जारी किया गया है. अब उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जा रहा है. दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाए गए कुछ उम्मीदवारों का 5 जून 2022 को UPSC प्रीलियम की परीक्षा है और उसी दिन उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है. इसी के चलते हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है तथा उम्मीदवारों को थोड़ी राहत दी गई है.
नोटिस के अनुसार जिन भी उम्मीदवारों की 5 जून 2022 को यूपीएससी की परीक्षा है और उन्हें 5 जून को ही दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है तो ऐसे उम्मीदवार 3 जून 2022 को दस्तावेज सत्यापन के लिए आ सकते हैं. नोटिस के अनुसार उम्मीदवार अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए 3 जून 2022 को परेड ग्राउंड, सेक्टर 5, पंचकूला के पते पर सुबह 10:00 बजे पहुंच जाएं.
जिन क्लर्क अभ्यर्थियों की DV 5 जून को है व उनका UPSC prelims का एग्जाम भी 5 जून को है. उनकी DV अब 3 जून को होगी. एडमिट कार्ड प्रूफ के तौर पर ले जाना.
धन्यवाद HSSC. डिटेल्स संलग्न ~
शुभकामनायें अभ्यर्थियों को#श्वेता_ढुल pic.twitter.com/SsuUz3VjNr— Shweta Dhull (@ShweDhull) May 28, 2022
उम्मीदवार अपने साथ प्रूफ के लिए अपना एडमिट कार्ड भी लाएं, ऐसा नहीं होने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द भी की जा सकती है. किसी भी उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए इसके बाद अन्य कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवारों को ध्यान रहे कि 11:00 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!