Hyundai की इन पांच कारों का मार्केट में दबदबा, i20 चौथे स्थान पर

ऑटोमोबाइल डेस्क | दक्षिण कोरियाई कार निर्माता Hyundai ने अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों में दूसरा स्थान हासिल किया. शानदार बॉडी स्टाइल और बड़े केबिन की वजह से हुंडई एसयूवी ने पिछले महीने अच्छी सेल की. यहा अप्रैल 2022 में टॉप फाइव हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के लिस्ट में दी गई है.

creta

मार्केट में अप्रैल के महीने में हुंडई की कारों का रहा दबदबा 

हुंडई क्रेटा ने अप्रैल 2022 में 12,651 यूनिट सेल की. बता दें कि इस ब्रांड ने 13.51 लाख रूपये की शुरुआती कीमत पर क्रेटा नाइट एडिशन को पेश किया है. इसके टॉप वैरियंट की कीमत 18.02 लाख रूपये है. नए नाइट एडिशन को पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध करवाया गया. हुंडई ग्रैंड i10 NIOS पिछले महीने 9,123 यूनिट सेल हुई थी. 5 सीटर हैचबैक एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफॉर्मेशन डिस्पले, वायरलेस चार्जिंग और ऑटो ऐसी के साथ अन्य कई फीचर दिए गए हैं.

टॉप 5 कारों में कंपनी की कई कारें शामिल  

हुंडई वेन्यू ने अप्रैल 2022 के महीने में 8,392 यूनिट के साथ सेल के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया. नो वेरिएंट में उपलब्ध 5 सीटों वाली यह कॉन्पैक्ट एसयूवी काफी शानदार है. इसकी शुरूआती कीमत 7.11 लाख रूपये से शुरू होकर 11.83 लाख रुपए तक है.कुछ समय पहले ही हुंडई वेन्यू ने भारत में तीन लाख सेल यूनिट को पार कर लिया है.

अप्रैल 2022 में हुंडई की प्रीमियम हैचबैक i20 की 4,707 यूनिट सेल की गई. इस महीने 1 लीटर टर्बो DCT Asta और 1.2 लीटर CVT asta को छोड़कर इसके सभी वैरीअंट  की कीमत में 5000 रूपये की वृद्धि हुई थी. वहीं पिछले महीने हुंडई Aura सब 4 सीटर सेडान ने भारतीय बाजारों में 4035 यूनिट की सेल दर्ज की. हाल ही में इसके सभी वेरिएंट में 9000 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit