चंडीगढ़ | हरियाणा में अकेले शहरी निकाय चुनाव लड़ने के भाजपा के फैसले के बाद अब सहयोगी पार्टी जजपा ने भी स्थिति साफ कर दी है. जननायक जनता पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने रविवार रात को बताया कि उनकी पार्टी शहरी निकाय चुनाव लड़ेगी.
चौटाला ने रविवार रात की घोषणा
दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने पिता जजपा अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और भाई उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सलाह मशविरा कर नगर निकाय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. दुष्यंत चौटाला इस समय विदेश यात्रा पर हैं और उनके इस सप्ताह में लौटने की उम्मीद है.
बीजेपी ने नहीं की पुष्टि
शनिवार को हिसार में हुई भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी और चुनाव समिति की बैठक में जजपा को दरकिनार करते हुए अपने दम पर नगरीय निकाय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि जजपा के साथ सत्ता का गठजोड़ ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. हालांकि बीजेपी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई बात नहीं कही है.
जजपा महासचिव दिग्विजय चौटाला ने रविवार रात कहा कि हमारी पार्टी और कार्यकर्ता सभी शहरी निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ लड़ने के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि हम शहरी निकाय चुनाव जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा कि हम नगर परिषद के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे और नगर पालिकाओं के चुनाव चिन्ह पर लडऩा है या नहीं, इसका फैसला जल्द ही लिया जाएगा. राज्य में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो रही है. चुनाव 19 जून को होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!