स्वास्थ्य मंत्री बनेंगे कोरोना वैक्सीन ट्रायल के पहले वॉलिंटियर, ट्वीट कर की घोषणा

हिसार। हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कोरोना के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए कोरोना वैक्सीन हरियाणा में आ चुकी है. लेकिन अभी तक कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज में वैक्सीन को किसी भी व्यक्ति पर इस्तेमाल करके नहीं देखा गया है. हरियाणा में 20 नवंबर से कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज़ का ट्रायल प्रारंभ हो रहा है. इस पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक निर्णय लिया है. उन्होंने फैसला किया है कि इस बार वे स्वयं कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए वालंटियर बनेंगे और कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएंगे. निसंदेह, उनके द्वारा लिया गया यह निर्णय बेहद सराहनीय है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्रायल का पहला टीका लगवाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि वे स्वयं पर कोरोना वैक्सीन का टेस्ट करना चाहते हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

corona virus doctor image

देश के 20 शोध केंद्रों में होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल
आपको बता दें कि पूरे भारत में कोरोना वैक्सीन का तीसरा ट्रायल 20 शोध केंद्रों में किया जाएगा. तीसरे फेज के ट्रायल में लगभग 25 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इन 20 शोध केंद्रों में रोहतक जिले का पीजीआईएमएस रोहतक भी शामिल है. डॉ रमेश वर्मा, कोरोना वैक्सीन ट्रायल के को-इन्वेस्टिगेट, ने जानकारी देते हुए कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कोरोना का टीका लगवाना चाहते हैं और उन्होंने स्वयं ट्रायल का वालेंटियर बनने की इच्छा पेश की है. हरियाणा सरकार को केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सिन का ट्रायल आरंभ करने के आदेश दिए थे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

कोरोना वैक्सीन सिद्ध हुई कारगार, ना ही कोई साइड इफेक्ट
कोरोना वैक्सिन के बारे में डॉक्टर रमेश वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि डॉक्टर, हेल्थ कर्मी, फार्मासिस्ट, नर्स, शुगर, बीपी, दमा, हार्ट के मरीज, व लैब स्टाफ भी इस कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकते हैं. कोरोना वैक्सीन के पहले 2 फेजों में जिन लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई थी, उन पर इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है. इतना ही नहीं किसी भी वालंटियर के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट भी नहीं आई है. ऐसे में यह उम्मीद बन गई है की यह वैक्सीन कोरोना से बचाव व रोकथाम में बेहद कारगर साबित होगी. उम्मीद की जा रही है कि कोरोना वैक्सिन का तीसरा ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूर्ण होगा और भारत देश स्वयं ही अपनी कोरोना वैक्सीन बना लेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit