टेक डेस्क । एप्पल के नए फोन से मिलेगी चीनी स्मार्टफोन को जबरदस टक्कर. इसी दिशा में एप्पल ने अपने मिडिल रेंज में फोंस को लॉन्च किया है. Apple ने हाल ही में आई फ़ोन 12 सीरीज के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. नए Iphone 12 Pro Max को अमेरिका में 1000 डॉलर से ज्यादा कीमत पर लांच किया गया है. हालांकि कंपनी के पास कुछ अफोर्डबल फोन भी है. जैसे Iphone XR व Iphone SE2020.
चीनी स्मार्टफोन को टक्कर देने की तैयारी
आईफोन एसई 2020 से कंपनी ने इसी साल पर्दा उठाया है. Gizchina की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में एप्पल ने एक योजना बनाई है जिसमें मिडिल रेंज के फोन को लांच किया जाएगा. कंपनी इस रेंज पर फोन को लॉन्च करके शाओमी, ओप्पो, विवो, के फ़ोन्स को भारत और चीन जैसे बाजारों मे टक्कर देगी. अगर हम खबरों की बात करें तो चीनी ऑप्टिकल डिवाइस और कैमरा मॉड्यूल मैन्युफैक्चर सनी ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी को अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते हुवावे से ऑर्डर्स कम होने की उम्मीद है. कंपनी को अब ज्यादा ऑर्डर के लिए एप्पल से उम्मीदें हैं. सूत्रों के मुताबिक, सनी ऑप्टिकल्स को उम्मीद है की 2021 में आई फोन के लिए कैमरा मॉड्यूल सप्लायर बन जाएगी, लेकिन ये प्लांस 2022 तक काम कर सकते हैं.
तैयारिया लगभग पूरी
एप्पल की योजना सस्ते फोन बनाने की है. ताकि वह अन्य कंपनी के फोंस को टक्कर दे सके. इसके लिए कंपनी ने सभी प्लान तैयार कर लिए हैं. और इसी दिशा में कंपनी ने सप्लायर लिस्ट एक्सपेंड करके मैन्युफैक्चर कॉस्ट को कम करने पर काम करना शुरू कर दिया है. ताकि कम से कम कीमत पर फोन को लांच किया जा सके. आईफोन स्मार्टफोन के कैमरे के मुख्य सप्लायर Taiwanese largan और Yujingguang को सनी ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी की तुलना में थोड़ा ज्यादा टेक्नोलॉजिकल अडवांटेज हासिल है.
नए अफॉर्डेबल आईफोन SE Plus स्मार्टफोन में 5.5 इंच डिस्प्ले हो सकती है. इस फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्केनर होगा और खबरों के मुताबिक दाम कम करने के लिए एप्पल इसमें टच आईडी बटन दे सकती है.
Iphone SE Plus के फीचर
विश्लेषक मिंग -शी कुओ का मानना है कि नया Iphone SE Plus 5.5 इंच और 6.1 इंच स्क्रीन के साथ आएगा. इस फोन में एलईडी डिस्प्ले दी जाएगी. रिपोर्टस से पता चला चला कि एसई प्लस में आईफोन XR या Iphone 8 वाला ही केस इस्तेमाल किया जाएगा. नए आईफोन को 5G सपोर्ट के साथ लांच किया जाएगा. यह फोन 2021 मे जून महीने के बाद लॉन्च होने की उम्मीद है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!