अब हरियाणा व पंजाब में भी दौड़ेंगी प्राइवेट ट्रेनें

आम जनता को परिवहन सेवा दुरुस्त रूप से मिल सके इसके लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इसी पहल से एक ओर जहां पूरे देश में रेलवे का विस्तार हो रहा है. इसी क्रम में अब हरियाणा व पंजाब में भी रेल नेटवर्क को बढ़ाने का कार्य हो रहा है. अभी देश में रेलवे के निजीकरण का मुद्दा जहां जोरों पर है वहीं इसी तर्ज पर अब प्रदेश में प्राइवेट ट्रेनें दौड़ेंगी. जानकारी के मुताबिक देश में 150 प्राइवेट ट्रेनें दौड़ेंगी. जिनका रुट तैयार करने के लिए अधिकारियों से बातचीत चल रही है. जिसमें उन रूटों पर चल रही रेलों की टाइमिंग, संख्या और रेलों के प्रकार की जानकारी ली जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

Private Train

वहीं रेल मंत्रालय की ओर से इन निजी ट्रेनों के रखरखाव, सन्चालन व वाशिंग की व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है. अगर इन ट्रेनो के संचालन को हरी झंडी मिल जाती है तो रेलों के वर्तमान समय में बदलाव किया जाएगा. हरियाणा और पंजाब में भी 18 ट्रेनें इन रूटों पर दौड़ेंगी जो कुछ प्रत्येक दिन जबकि कुछ साप्ताहिक चलेंगी. इस सम्बन्ध में 7 अगस्त तक अधिकारियों से राय मांगी है.

यह भी पढ़े -  New Rules: 1 दिसंबर से लागू हों जाएंगे TRAI से जुड़े नए नियम, OTP के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

दोनों प्रदेशों में इन राज्यों के लिए चलेंगी ट्रेन

इन निजी ट्रेनों को देश के सभी प्रमुख स्टेशनों जहां आवाजाही अधिक है उनसे जोड़ दिया है. हरियाणा और पंजाब से चलने वाली ट्रेनों में नई दिल्ली से चंडीगढ़ व अमृतसर, लखनऊ से कटरा 2, फरीदाबाद से अमृतसर 2 ट्रेनें, वाराणसी से भठिंडा 2, नागपुर से चंडीगढ़ 2, नागपुर से चंडीगढ़ 2 ट्रेनें शामिल हैं. जानकारों के अनुसार इन ट्रेनों की स्पीड 160km/h है तथा इनमें सभी में 16 या इससे अधिक डिब्बे होंगे जिससे यात्रियों को टिकट कन्फर्म होने में कोई परेशानी न हो. इन निजी ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी क्योंकि उन्हें रेलों की किल्लत के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit