हिसार । हरियाणा में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना हरियाणा के स्कूलों में भी पहुंच गया है. सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिस गति से कोरोना संक्रमण हरियाणा में विशेषकर स्कूलों में फैल रहा है, उसके हिसाब से यदि स्कूल ऐसे ही खुले रहे तो और अधिक विद्यार्थियों के संक्रमित होने का खतरा है.
इसलिए हरियाणा के विद्यार्थियों को कोरोना की चपेट में आने से बचाने के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से एक बड़ा निर्णय लिया गया है. शिक्षा विभाग ने बढ़ते हुए कोरोना मामलों के मद्देनजर सभी स्कूलों को 30 नवम्बर तक पूर्णतः बंद करने का निर्णय लिया है.
स्कूल बंद संबंधित नोटिस हुआ जारी
फिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया जा चुका है. आज ही शिक्षा विभाग की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस नोटिस के अनुसार हरियाणा के सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूल 30 नवंबर 2020 तक बंद रहेंगे.
स्कूलों के बंद होने की हुई आधिकारिक पुष्टि
स्कूलों में कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है. इससे पहले भी शिक्षा विभाग ने एक नोटिस जारी किया था. कुछ दिनों पहले ही शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने भी स्कूलों में कोरोना के मामलों को बढ़ता हुआ देखकर अपने एक बयान में स्कूलों की छुट्टियां करने के संकेत दिए थे. लेकिन आज शिक्षा निदेशालय की ओर से आधिकारिक पुष्टि के तौर पर नोटिस जारी किया गया है.
स्कूल परिसर को किया जाएगा सैनिटाइज
स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस जारी किए गए नोटिस के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से हरियाणा राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूल मुखिया को आदेश दिए गए हैं कि 30 नवंबर तक सभी स्कूल पूर्ण रूप से बंद किए जाएं और स्कूल बंद होने के पश्चात स्कूल को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने हेतु स्कूल परिसर को अच्छी तरह सैनिटाइज करवाना सुनिश्चित करें. यदि इन आदेशों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके लिए स्कूल मुखिया और स्कूल प्रबंधक जिम्मेदार होंगे.
हरियाणा सरकार द्वारा लिया गया 30 नवंबर तक सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायक सिद्ध होगा. इससे प्रदेश के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षित रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!