सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में 8 शार्प शूटर्स की हुई पहचान, फैन बनकर रेकी करने वाला भी अरेस्ट

चंडीगढ़ | पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पंजाब पुलिस ने 8 शार्प शूटर की पहचान कर ली है जो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. सभी शार्प शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं. पंजाब पुलिस को पूरा शक है कि इन्हीं ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर सिद्दू मूसेवाला का मर्डर किया है.

Sidhu Moose Wala

इसी बीच पंजाब पुलिस ने मानसा से केकड़ा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने फैन बन कर मूसेवाला की रेकी की थी. उसने ही शार्प शूटर को मूसेवाला की पल- पल की मूवमेंट दी थी. इधर शार्प शूटर्स की पहचान होते ही चारों राज्यों की पुलिस इनकी तलाश में छापेमारी कर रही है और साथ ही इन्हें हथियार और गाडियां देने, मर्डर से पहले इन्हें रुकने के लिए जगह उपलब्ध कराने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

फैन बनकर की गई थी मूसेवाला की रेकी

पंजाब पुलिस ने सिरसा जिलें के कालियांवाली निवासी केकड़ा को धर दबोचा है जिसने फैन बन कर मूसेवाला की रेकी की थी. वह अपने एक दोस्त के साथ फैन बन कर मूसेवाला के घर गया था. केकड़ा ने ही शार्प शूटर्स को बताया था कि मूसेवाला थार जीप में जा रहे हैं और गनमैन भी साथ लेकर नहीं गए हैं. इसके बाद थोड़ी दूर पर पहुंचते ही मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी जाती है.

मूसेवाला हत्याकांड में ये 8 शूटर्स शामिल

पंजाब पुलिस ने बताया कि गायक सिद्दू मूसेवाला के मर्डर केस में के तरनतारन जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत मन्नू, बठिंडा से हरकमल सिंह, हरियाणा के सोनीपत का प्रियवर्त फौजी और मनप्रीत भोलू, राजस्थान के सीकर का सुभाष बानूड़ा, महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला संतोष जाधव और सौरव महाकाल शामिल हैं. पंजाब पुलिस ने बताया कि मर्डर से तीन दिन पहले सब कोटकपूरा हाइवे पर इकट्‌ठा हुए थे. इसके बाद इन लोगों को किसने पनाह दी, इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है. इसके पीछे 2 और लोगों की भूमिका सामने आ रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई

लारेंस बिश्नोई के भांजे इस मर्डर की जिम्मेदारी ली है. उसने एक टीवी चैनल को कॉल कर कहा था कि मैंने खुद मूसेवाला को गोलियां मारी. उसका नाम लॉरेंस के करीबी विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में सामने आया था. मिड्‌डूखेड़ा का मोहाली में कत्ल हुआ था. पुलिस ने उसकी आवाज की जांच भी की थी, जिसमें उसकी पुष्टि हुई कि वह सचिन बिश्नोई ही था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

जोधपुर से भेजे गए थे हथियार

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार, लारेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार राजस्थान के जोधपुर से लाए गए थे. इसके साथ ही पंजाब पुलिस की जांच में सामने आया कि हमलावरों के लिए बोलेरो गाड़ी राजस्थान से लाई गई थी. नसीब खान यह बोलेरो लाया था. उसने यह बोलेरो फतेहाबाद में चरणजीत को दी. चरणजीत ही बोलेरो को पंजाब लेकर आया था, जिसमें मूसेवाला की रेकी की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit