चंडीगढ़, Haryana Weather News | दिल्ली- एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर जारी है. दिल्ली और उससे सटे शहरों में भीषण गर्मी और लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. तेज धूप और गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं और अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं. लू लगने की वजह से सोमवार को लोग दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में पहुंचे. ज्यादातर लोगों ने सिरदर्द, बुखार, उल्टी और दस्त की शिकायत की. कुछ लोगों ने चक्कर आने की भी बात कही.
इसके साथ ही दिल्ली- एनसीआर में मानसून का इंतजार शुरू हो गया है. भीषण गर्मी और लू से खासे परेशान दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के लोगों ने मानसून का इंतजार करना शुरू कर दिया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से भविष्यवाणी की गई है कि मानसून इस बार जल्दी दस्तक दे सकता है.
दिल्ली में कब दस्तक देगा मानसून
दिल्ली-एनसीआर में मानसून की शुरुआत की तारीख 27 जून है. हालांकि, यह एक-दो दिन के लिए बदलता रहता है, लेकिन इस बार मानसून 1 जून से पहले केरल पहुंच गया है. ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार दिल्ली और एनसीआर में 25 जून से दिल्ली में मानसून की बारिश शुरू हो सकती है.
हरियाणा में मानसून कब पहुंचेगा
मौसम विभाग के एक अन्य पूर्वानुमान के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के अलावा इसके आसपास के राज्यों में भी 25 जून तक मानसून पहुंच सकता है.
बिहार-झारखंड में 15 जून को पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार 15 जून के आसपास छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में मानसून आने की संभावना है. इन दिनों बिहार के लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं और मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
क्या नौतपा अब असर दिखा रही है
दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी को देखते हुए लगता है कि नौतपा अब अपना असर दिखा रही है. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत का कहना है कि लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मई में गर्मी की लहर केवल 4-5 दिनों तक चली, जबकि दिल्ली-एनसीआर पिछले तीन दिनों से गर्मी से प्रभावित है.
महेश पलावत ने यह भी कहा है कि जून में प्री-मानसून गतिविधियां रफ्तार पकड़ेंगी. यानी अगले कुछ दिनों तक गर्मी के उस स्तर के मिलने की संभावना नहीं है, जिसके लिए नौतपा को जाना जाता है.
अभी के लिए चिलचिलाती गर्मी परेशान करेगी
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके साथ ही अगले दो दिनों में मध्य भारत के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा और इसके बाद पारा दो से तीन डिग्री नीचे जाने की संभावना है. इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिलेगी.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 11 जून को शाम और रात में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. इससे पहले मंगलवार को तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट का अनुमान जताया गया है. रविवार की सुबह ही तेज धूप निकली, जो दिन चढ़ने के साथ और तेज होती गई. 9-10 बजे तक धूप में निकलना बेहतर हो रहा था.
रविवार दोपहर को लोगों को लू का सामना करना पड़ा. अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. जबकि सामान्य स्तर पर न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में आर्द्रता का स्तर 58 से 14 प्रतिशत के बीच रहा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!