चंडीगढ़ | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE Result) भिवानी द्वारा मार्च- अप्रैल में 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी और अब सभी स्टूडेंट्स रिजल्ट घोषित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि उनका यह इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. गुजरात से शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेकर वापस आए सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस बारे में बड़ी जानकारी दी है.
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम 13 से 15 जून के बीच घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. जबकि दसवीं का परीक्षा परिणाम उसके बाद घोषित किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा रिजल्ट घोषित करने की पूरी तैयारियां चल रही है. दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर- पुस्तिका के मूल्यांकन का काम लगभग पूरा हो चुका है और बहुत जल्द रिजल्ट घोषित कर स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुजरात में शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने हरियाणा की शिक्षा नीति की तारीफ की है और शिक्षा सुधारीकरण को लेकर हमारी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को काफी सराहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!