हिसार | हरियाणा में लगातार कई दिनों से गर्मी का कहर जारी है. गर्मी ने पूरे हरियाणा की कमर तोड़ कर रख दी है. साथ ही हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब, राजस्थान, यूपी, दिल्ली इन सभी प्रदेशों में लू का कहर दिखाई दे रहा है. सभी लोग इस वक्त केवल बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं, आखिर कब बारिश हो और इस भीषण गर्मी से राहत मिल सके.
वही चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया है कि आने वाले 2 दिनों तक बहुत अधिक गर्मी पड़ने वाली है. जिसे देखते हुए मदन खीचड़ ने अलर्ट भी जारी किया है. यानी कि यह 2 दिन की गर्मी बहुत ही खतरनाक होने वाली है. इसलिए जितना हो सके आप इस गर्मी से अपने आप को जरूर बचाए रखें.
इस दिन से दिखेगा मौसम में बदलाव
भीषण गर्मी का अलर्ट जारी होने के बाद अब यह उम्मीदें लगाई जा रही है कि क्या आने वाले दिनों में भी गर्मी का ऐसा ही रूद्र रूप देखने को मिलेगा या कुछ राहत मिलेगी. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 जून के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया है कि 10 जून की रात से एक पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय होगा. जिसका आंशिक प्रभाव देखने को जरूर मिलेगा. साथ ही तापमान में भी कमी आएगी. हरियाणा के कुछ स्थानों पर बारिश भी होगी.
हरियाणा में कब दस्तक देगा मानसून
आईएमडी के मुताबिक हरियाणा में प्री मानसून 25 जून और पूर्ण मानसून 30 जून तक दस्तक दे सकता है. मानसून केरल में 1 जून से आ चुका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!