Good News: कांटेक्ट कर्मियों को आने वाले 2 दिनों में मिलेगा 2 महीनों का वेतन

चंडीगढ़ |  हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी विभागों के अधिकारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम तथा कांटेक्ट आधार पर कार्य कर रहें कर्मचारियों को आने वाले 2 दिन में अप्रैल और मई महीने का वेतन देने के आदेश दिए हैं. मुख्य सचिव ने यह आदेश मंगलवार को हरियाणा कौशल रोजगार निगम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान दिए.

rupay

उन्होंने विभागों के अधिकारियों को कहा कि निगम द्वारा प्रेषित कर्मियों का डाटा जल्द से जल्द इस पोर्टल पर अपलोड किया जाए जिससे कर्मियों के वेतन इनवॉइस तैयार हो सके. इसके अतिरिक्त उन्होंने कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए. मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग की तारीफ करते हुए बताया कि इस विभाग में कार्य कर रहे 8778 कर्मियों में से 8080 का डाटा पोर्टल पर डाला गया है और शेष का डाटा आज ही अपलोड कर दिया जाएगा. इसी तरह से सिंचाई विभाग के 1943 कर्मियों तथा स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के 1558 कर्मचारियों का डाटा भी डाला जा चुका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

मुख्य सचिव ने कहा कि जिन कर्मियों के वेतन को सुरक्षित किया जाना है उनके दस्तावेजों को भी पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि वेतन बनाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. संजीव कौशल के अनुसार जिन कर्मियों के जॉब रोल नियम के दायरे में नहीं है या उनका डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं है तो उनका वेतन भी पुराने तरीके से बनाया जाए और 13 जून तक अवश्य दे दिया जाए. बैठक में बताया गया कि कौशल रोजगार निगम के तहत विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे 42243 कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है तथा कर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगवाए जाने की भी कोशिशें चल रही है. इस बैठक में वित्त विभाग के अलावा मुख्य सचिव TVSN प्रसाद, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव आशिमा बराड़, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार पांडेय तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit