चंडीगढ़ | हरियाणा में भीषण गर्मी ने आमजन का हाल-बेहाल कर दिया है. गर्मी का सितम इस कदर जारी है कि राजधानी चंडीगढ़ में भी तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मौसम विभाग द्वारा हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
मनमोहन सिंह ने बताया कि जून के महीने में गर्मी लगातार अपना रौद्र रूप धारण किए हुए हैं. दक्षिण हरियाणा के अधिकतर जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है जो सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. हालांकि मई महीने में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से गर्मी का इतना अधिक असर देखने को नहीं मिला था. उन्होंने लोगों को गर्मी से बचने की चेतावनी जारी करते हुए सभी उपाय करने की सलाह दी है. घर से बाहर निकलते समय सिर को तौलिए से ढककर रखें. शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिए बार- बार तरल पदार्थों का सेवन जरूर करे.
डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में आसमान से आग बरस रही हैं और जून महीने में गर्मी का सितम ऐसे ही जारी रहने की संभावना है. हालांकि 10 जून को उत्तर हरियाणा के कुछ जिलों पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
कब आएगा मानसून
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि फिलहाल मॉनसून के भी ज्यादा आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि मॉनसून जुलाई के पहले हफ्ते में हरियाणा तक पहुंचना शुरू हो जाएगा लेकिन यह तय नहीं माना जा सकता. इसलिए अभी मानसून की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!