Haryana Weather Update: हरियाणा में कब होगी मॉनसून की बारिश, जानिए मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी

चंडीगढ़ | हरियाणा में भीषण गर्मी ने आमजन का हाल-बेहाल कर दिया है. गर्मी का सितम इस कदर जारी है कि राजधानी चंडीगढ़ में भी तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मौसम विभाग द्वारा हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

weather barish

मनमोहन सिंह ने बताया कि जून के महीने में गर्मी लगातार अपना रौद्र रूप धारण किए हुए हैं. दक्षिण हरियाणा के अधिकतर जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है जो सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. हालांकि मई महीने में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से गर्मी का इतना अधिक असर देखने को नहीं मिला था. उन्होंने लोगों को गर्मी से बचने की चेतावनी जारी करते हुए सभी उपाय करने की सलाह दी है. घर से बाहर निकलते समय सिर को तौलिए से ढककर रखें. शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिए बार- बार तरल पदार्थों का सेवन जरूर करे.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में आसमान से आग बरस रही हैं और जून महीने में गर्मी का सितम ऐसे ही जारी रहने की संभावना है. हालांकि 10 जून को उत्तर हरियाणा के कुछ जिलों पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

कब आएगा मानसून

चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि फिलहाल मॉनसून के भी ज्यादा आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि मॉनसून जुलाई के पहले हफ्ते में हरियाणा तक पहुंचना शुरू हो जाएगा लेकिन यह तय नहीं माना जा सकता. इसलिए अभी मानसून की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit