नई दिल्ली | एनएससी(NSC), पीपीएफ(PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojna) ये वह योजना है जिनमें कई लोग निवेश करते हैं. ऐसे निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, आरबीआई ने एक बार फिर से 0.50% रेपो रेट बढ़ाने का फैसले लिया है, यानि की RBI के इस फैसले से जून के आखिर में इन बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ाने का रास्ता साफ हो जाएगा.
बचत योजनाओं पर बढ़ सकती है ब्याज दरें
आरबीआई के इस फैसले के बाद से कई बैंकों ने डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. जिस कारण यह संभावना जताई जा रही है कि 1 जुलाई से इन सरकारी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि, आरबीआई ने 4 मई को और अब 8 जून को रेपो रेट में कुल 90 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.90% कर दिया है.
बचत योजनाओं पर ब्याज दर
- PPF (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड) पर सलाना ब्याज दर 7.1% मिलता है
- NSC (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट) पर सलाना ब्याज दर 6.8% मिल रहा है
- SS Y (सुकन्या समृद्धि योजना) पर सलाना ब्याज दर 7.6% मिलता है
- SCSS (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम) पर 7.4% ब्याज मिल रहा है
- KVP (किसान विकास पत्र) पर 6.9% ब्याज मिल रहा है