रोड़वेज बस में सफर के लिए स्टूडेंट्स को मिलेंगे स्मार्ट पास, विभाग को ये होगा फायदा

हिसार | हरियाणा रोड़वेज की बसों में सफर करने वाले स्टूडेंट्स व दैनिक यात्रियों को एटीएम कार्ड की भांति स्मार्ट बस पास जारी किए जाएंगे. रोड़वेज विभाग ने इससे संबंधित तैयारियां शुरू कर दी है. इस नई व्यवस्था के लिए बस में सफर कर रहे हर एक यात्री को टिकट दिया जाएगा, चाहे वो पासधारक हो या नहीं. सामान्य सवारी को उसके सफर के अनुसार भुगतान करके टिकट मिलेगा जबकि पासधारक को जीरो बैलेंस का टिकट मिलेगा. इस नई व्यवस्था के तहत रोड़वेज कंडक्टरों को ई- टिकटिंग मशीनें दी जाएगी. इस डिजिटल टिकटिंग प्रणाली से व्यवस्था में बड़ी पारदर्शिता देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ROADWAYS BUS

फर्जी बस पास पर लगेगा अंकुश

स्मार्ट बस पास जारी होने पर फर्जी बस पास बनवाने वाले फ्लाइंग टीम के हत्थे चढ़ सकेंगे. बिना टिकट के सफर करने और पास के नाजायज इस्तेमाल पर भी रोक लगेगी. रोड़वेज अधिकारी ने बताया कि पासधारक एक दिन में अधिकतम तीन बार पास पर सफर का फायदा उठा सकेगा. यदि पास से संबंधित मार्ग पर चौथी बार सफर किया तो पास ब्लैक लिस्ट हो जाएगा और उसे सामान्य सवारी की तरह टिकट लेना होगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पासधारक के सफर का होगा डिजिटल रिकॉर्ड

ई- टिकटिंग मशीन के माध्यम से विभाग के पास प्रत्येक पासधारक के सफर का डिजिटल रिकॉर्ड होगा. किस समय तक वह बस में था, कब उसका टिकट कटा, बस में कितनी बार सफर किया, महीने में कितने दिन सफर किया, ये सब रिकार्ड पास के स्कैन होने से मशीन के माध्यम से रोड़वेज के सॉफ्टवेयर में दर्ज होगा. इस नई व्यवस्था से पास का दुरुपयोग नहीं किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

दैनिक यात्रियों को मिलती हैं 20 टिकट की छूट

स्कूल, कालेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र, जो 60 किलोमीटर की दूरी से आते हैं, उनके बस पास कम किराए पर बनते हैं. वहीं दैनिक यात्री किसी एक रूट पर 40 टिकट का भुगतान करके एक महीने का पास बनवा सकते हैं. इसमें दैनिक यात्रियों को आना जाना मिलाकर 20 टिकटों की छूट मिलती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit