नई दिल्ली | देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. बता दे कि एसबीआई ने फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरें बढ़ाने का फैसला लिया है. वही 1 दिन पहले ही रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाकर 4.90% कर दिया है.
SBI ने दिया अपने बैंक ग्राहकों को बड़ा तोहफा
रेपो रेट के बढ़ने के बाद से सभी बैंक एक के बाद एक ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं. एसबीआई के चेयरमैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बाद एसबीआई द्वारा भी अब एफडी पर ज्यादा ब्याज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नई एफडी रेट नई ब्याज दरों के अनुकूल ही होगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 12 से 24 महीने की अवधि के लिए एफडी पर 5.10% की दर से ब्याज दे रहा है. इसी प्रकार 3 साल से 5 साल की अवधि के लिए 5.45% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
चेयरमैन ने बताया कि कई सारे ऐसे लॉन हैं जिनकी दरें वेरिएबल इंटरेस्टेड रेस्ट बेंच मार्क से लिन्कड है. ऐसे लोन के मामलों में अब ब्याज दरों को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की मंजूरी देने के आरबीआई के फैसले का भी स्वागत किया है. बता दें कि अभी इसकी शुरुआत रुपे कार्ड से होने वाली है, आने वाले समय में वीजा और मास्टर कार्ड आदि को भी यूपीआई से लिंक किया जाएगा.
एसबीआई ने ग्राहकों को यह अच्छी खबर तब दी है, जब लोगों को बैंक एक के बाद एक झटका दे रहे है. आरबीआई की तरफ से पिछले महीने से रेपो रेट बढ़ाने की शुरुआत की गई है. उसके बाद से अब सारे बैंक ब्याज की दरों में बदलाव कर रहे हैं. कुछ बैंक तो बीते एक डेढ़ महीने में दो से तीन बार ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!