पेट्रोल- डीजल को लेकर आमजन के लिए राहत भरी खबर, जानें नया रेट

चंडीगढ़ | चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए आज फिर राहत भरी खबर है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि 22 मई से देशभर में पेट्रोल- डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है. हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 124 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है, जो महीने में सबसे उच्च स्तर पर है.

petrol pump

तेल कंपनियों द्वारा जारी नए रेट के अनुसार हरियाणा में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.31 रुपए है जबकि डीजल 91.08 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं राजधानी चंडीगढ़ की बात करें तो यहां पिछले एक सप्ताह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां आज एक लीटर पेट्रोल 96.20 रुपए जबकि डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट
जिला पेट्रोल डीजल
अंबाला 97.84 रुपये प्रति लीटर 90.31 रुपये प्रति लीटर
भिवानी 97.61 रुपये प्रति लीटर 90.46 रुपये प्रति लीटर
चरखी दादरी 97.05 रुपये प्रति लीटर 89.92 रुपये प्रति लीटर
फरीदाबाद 97.49 रुपये प्रति लीटर 90.35 रुपये प्रति लीटर
फतेहाबाद 97.58 रुपये प्रति लीटर 90.42 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम 97.10 रुपये प्रति लीटर 89.96 रुपये प्रति लीटर
हिसार 97.09 रुपये प्रति लीटर 89.94 रुपये प्रति लीटर
कैथल 97.06 रुपये प्रति लीटर 90.47 रुपये प्रति लीटर
करनाल 96.67 रुपये प्रति लीटर 89.53 रुपये प्रति लीटर
मेवात 97.58 रुपये प्रति लीटर 90.43 रुपये प्रति लीटर
पंचकूला 97.71 रुपये प्रति लीटर 90.54 रुपये प्रति लीटर
पानीपत 96.60 रुपये प्रति लीटर 89.47 रुपये प्रति लीटर
रेवाड़ी 96.72 रुपये प्रति लीटर 89.60 रुपये प्रति लीटर
सोनीपत 96.93 रुपये प्रति लीटर 89.78 रुपये प्रति लीटर
सिरसा 98.31 रुपये प्रति लीटर 91.13 रुपये प्रति लीटर
यमुनानगर 97.32 रुपये प्रति लीटर 90.16 रुपये प्रति
यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

 

बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें निर्धारित होती है. पेट्रोल- डीजल का भाव आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग- अलग है जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit