HBSE: हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा की छात्रवृति के लिए करें आवेदन, यहां देखें योग्य छात्रों की लिस्ट

भिवानी । हरियाणा  बोर्ड (HBSE) ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के अंतर्गत पात्र छात्रों की एक सूची जारी की है. बता दे कि सीनियर सेकेंडरी की मार्च में हुई परीक्षा में 80% या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों की सूची जारी की गई. ये सभी छात्र स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन करने योग्य है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2020 है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

Jagbir Singh bseh

स्कॉलरशिप के लिए यहाँ करें आवेदन

स्कॉलरशिप के लिए सभी वर्ग के स्टूडेंटस आवेदन कर सकते हैं. जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 8 लाख रूपये तक है. वे इस स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कर सकते है. योजना के लिए पात्र स्टूडेंट्स की सूची आधिकारिक वेबसाइट bseh.org. in पर उपलब्ध है. इसके साथ -साथ योग्य स्टूडेंट्स नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी), scholarship.gov. in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. एनसीपी पर अब की बार 16 प्रकार के राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति योजना की सूची डाली गई है. जो केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रियों के अंतर्गत है. बता दे कि इसमें से ज्यादातर स्कॉलरशिप योजनाए मेट्रिक स्तर की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

जाने किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी,

इसके लिए वे छात्र जो एचबीएसई भिवानी से 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर चुके हैं.जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम है,आवेदन कर सकते हैं.इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, फोटो और हस्ताक्षर,जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, बैंक पासबुक कॉपी,आय प्रमाण पत्र, हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र, मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट,इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र, फादर डेथ सर्टिफिकेट,बीपीएल राशन कार्ड आदि सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit