नई दिल्ली | आजकल महंगाई का ज़माना है, देश में आमदनी कम और खर्चा ज्यादा हो गया है. ऐसे में व्यक्ति हर वक्त यही सोचता है कि कैसे बिना कर्ज का सहारा लिए हम एक अच्छी जिंदगी गुज़ार सके और अपने परिवार का पालन-पोषण, उनकी हर जरुरतों को पूरा कर सकें. लेकिन आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सेविंग की स्मार्ट टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके बेहद काम आ सकती है, और आपको बड़े कर्ज से भी बचा सकती है.
बेफिजूल खर्चों पर लगाए लगाम
कई बार अपने शौक पूरे करने के चक्कर में इंसान बेफिजूल के समान में पैसे खर्च कर देता है. लेकिन अगर सेविंग करनी है तो इन बेफिजूल के खर्चों पर लगाम लगानी पड़ेगी. तभी आप स्मार्ट सेविंग कर पाएंगे.
जिसकी जरुरत नहीं उसे करें बंद
जैसा की हम जानते ही हैं कि आजकल मैड घर का काम करने के लिए 1500 से कम नहीं लेती, बल्कि कई तो इससे ज्यादा भी लेती हैं. ऐसे में अगर आपको सेविंग करनी है, और आपके घर में मैड की जरुरत नहीं है, आप अपने घर का काम खुद कर सकती हैं, तो आप अपने घर में आने वाली मैड को बंद करके भी अपना खर्चा बचा सकते हैं.
शॉपिंग से पहले जरुर बनाएं लिस्ट
जब भी आप बाहर शॉपिंग करने जाएं तो लिस्ट जरूर बनाएं. क्योंकि अक्सर बिना लिस्ट के शॉपिंग करने पर हम तमाम ऐसी चीजें उठा लाते हैं जिनकी हमें जरूरत नहीं होती, और इसी कारण से आपका लंबा चौड़ा बिल बन जाता है.
शॉपिंग से पहले ऑनलाइन क्रॉस चेक करना ना भूलें
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ज़माना है, जो समान हमें बाहर महंगा पड़ता है वही समान हमें कई बार ऑनलाइन काफी सस्ता पड़ जाता है. इसलिए शॉपिंग करने से पहले एक बार घर बैठे चीजों का ऑनलाइन दाम जरुर चेक कर लें हो सकता है वो सामान मार्केट से सस्ते दामों में ऑनलाइन उपलब्ध हो जाए.
अपना पैसा बीमा, आरडी, एफडी में निवेश करें
पैसे बचाने के लिए आप हर महीने अपनी सैलरी में से कुछ अमाउंट निकाल कर या तो उसे बीमा में लगाएं या फिर उन पैसों की आरडी या एफडी करा लें, ताकि आपके पैसों की बचत हो और मुश्किल समय में वो आपके काम आ सके. साथ ही आप हर महीने जो भी खर्च कर रहे हैं उसका लेखा-जोखा अपने पास जरूर रखें. इससे आपको पता रहेगा की आप कितना खर्च कर रहे हैं और कितना बचा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!