करनाल | हरियाणा के करनाल और कुरुक्षेत्र जिले में किसानों के सम्मेलन में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कई मुद्दों को लेकर अपनी बेबाक राय दी. दोनों ही जगहों पर किसानों द्वारा राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया गया. राकेश टिकैत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी (MSP) को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की हामी भरी थी लेकिन अबी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.
सरकार ने एमएसपी पर कानून बनाने को लेकर कमेटी गठित करने की बात कही थी लेकिन सरकार अपनी बात को पूरा करने के मूड में नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि एमएसपी कानून बनाने को लेकर मोदी सरकार ने किसानों से झूठा वायदा किया है. यूपी और बिहार के किसानों को फसलों का एमएसपी नहीं मिलता और व्यापारी यहां से सस्ते में किसानों की फसल खरीदकर दूसरे राज्यों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.
SYL पर हरियाणा- पंजाब को जा रहा है तोड़ा
सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच खिंचतान को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे पर दोनों राज्यों को तोड़ा जा रहा है. केन्द्र सरकार का फर्ज बनता है कि इस मुद्दे का शांति से स्थाई समाधान निकाला जाएं. वहीं हरियाणा और दिल्ली के बीच चल रहे पानी विवाद पर बोलते हुए टिकैत ने कहा कि दिल्ली को उसके हिस्से का पानी मिलना चाहिए. बिजली सप्लाई को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों को बिजाई के लिए कम से कम 10 घंटे बिजली आपूर्ति मिलनी चाहिए.
जनता को होगा समझना
वहीं देश में धर्म के नाम पर मचे बवाल को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि जनता को खुद इस मामले को लेकर समझदारी दिखानी होगी. सरकार अपने वोट बैंक के लिए राजनीति में धर्म को लेकर आती है. जनता को शांति बनाए रखते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में जरुरी कदम उठाने चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!