हरियाणा में जल्द होगी बड़ी भर्ती, HSSC ऑफिस पहुची हजारो पदों की डिमांड

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी के खाली पदों की मांग हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) के पास पहुंचा दी गई है. Group C की भर्तियों का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए यह एक राहत भरी खबर है क्योंकि विभिन्न विभागों में लगभग 23 हजार खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.

HSSC

फिलहाल भर्ती की प्रक्रिया इतनी तेज़ नहीं है क्योंकि राज्य में नगर निकायों के चुनाव होने जा रहे हैं. कुल मिलाकर राज्य के विभिन्न विभागों के अंदर खाली ग्रुप सी अर्थात तृतीय श्रेणी के पदों की डिमांड सरकार द्वारा मांगी गई थीं. इसी प्रकार से विभिन्न विभागों के अंदर ग्रुप डी के पदों की मांग भी विभिन्न विभागों की तरफ से तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

आयोग जारी करेगा विज्ञापन 

वर्तमान में दो सौ से ज्यादा श्रेणियों के अंदर लगभग 23 हजार पदों की डिमांड हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास पहुंची है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब इन पदों के लिए विज्ञापन जारी करेगा. कुल मिलाकर स्थानीय निकाय चुनाव के कारण आचार संहिता बीच में आ रही है, वरना आयोग प्रक्रिया को तेज़ करने वाला था. बताया गया है कि सीईटी कराने के ठीक पहले पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पदनाम विज्ञापित करने की तैयारी में है. इस संबंध में विशेषज्ञों और हरियाणा चुनाव आयुक्त से भी विचार विमर्श चल रहा है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

ग्रुप सी के खाली पदों का ब्यौरा

अगर ग्रुप सी के खाली पदों की बात करें, तो बड़ी संख्या में क्लर्को की आवश्यकता है. इनके लगभग 1100 पद भरे जाने है. इसके अलावा इतनी ही संख्या में 11 सौ कैनाल पटवारियों के पद खाली हैं. बिजली निगमों में एएलएम सहायक लाइनमैन के पद की संख्या भी 4252 जबकि फायर ऑपरेटर और चालक 2063 ग्राम सचिवों पद 852, जेई सिविल के पद 545 की डिमांड हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास आई है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

इसके अलावा, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल 385 जबकि जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 250 एलडीसी 333 की मांग गई है. एमपीएचडब्ल्यू 349 पदों की मांग है. हरियाणा के सिंचाई विभाग में 340 ऑपरेटर जबकि पटवारियों के 403 पद और शिफ्ट अटेंडेंट 762 की डिमांड आयोग के पास गई है. इसी प्रकार से 780 स्टाफ नर्सों और 1045 स्टेनो टाइपिस्ट है. वीएलडीए के 632 पद वाटर पंप ऑपरेटर के 669 पर एवं एलडीए लोअर डिविजन क्लर्क 333 के डिमांड है, पाइप फिल्टर ग्रेड दो के 276 पदों की मांग भेजी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit