चंडीगढ़ | हरियाणा के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंटस कि अब प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त होने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि हरियाणा बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने यह जानकारी दी है.
शाम कितने बजे जारी होगा रिजल्ट
बता दें कि रिजल्ट आज शाम 6 बजे जारी किया जाएगा. बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 22 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की थी, जिसमें कुल 2.61 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
पास करने के लिए आवश्यक नंबर
हर बोर्ड की तरह हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में भी पासिंग मार्क्स 33 फीसदी है. छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 अंक प्राप्त करने होंगे. एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. कंपार्टमेंट में फेल होने वालों को फेल माना जाएगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
चरण 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
चरण 2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर आपको ‘एचबीएसई हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022’ का लिंक दिखाई देगा.
चरण 3: परिणाम लिंक पर क्लिक करें, फिर अपना रोल नंबर और आवश्यक विवरण दर्ज करें.
चरण 4: हरियाणा बोर्ड 12वीं का परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
चरण 5: छात्र यहां अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.