राज्यसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई ने क्यों बगावत की, अब बताई ये बड़ी वजह

चंडीगढ़ | आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई एक बार फिर कांग्रेस से बगावत की राह पर हैं. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के बाद से कुलदीप अब मुखर हैं. अजय माकन की हार के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि मैं सांपों को कुचलने का हुनर ​​जानता हूं. वहीं चुनाव के बाद पहली बार कुलदीप बिश्नोई अलग अंदाज में मीडिया के सामने आए.

KULDEEP

जब कुलदीप बिश्नोई से पूछा गया कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में अपने ही उम्मीदवार के खिलाफ वोट क्यों दिया. इस सवाल के जवाब में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि “कुछ लोगों का घमंड तोड़ना जरूरी था, इसलिए यह फैसला लिया गया”. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि “भजनलाल ने 29 विधायकों के होने के बावजूद राज्य में सरकार बनाई थी, यह आदमी 31 विधायक होने के बावजूद राज्यसभा सीट नहीं जीत सका”. माना जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई का यह हमला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर है. कुलदीप बिश्नोई और भूपेंद्र हुड्डा के बीच सियासी तकरार पुरानी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

जिस पर विधायक का वोट कैंसिल कर दिया गया तो उन्होंने कहा कि विवेक बंसल जी को बता देना चाहिए कि किसका वोट कैंसिल हुआ. इसमें कोई बड़ा नेता शामिल हो सकता है. माना जा रहा है कि यह इशारा भूपेंद्र हुड्डा की तरफ भी है. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जो लोग कहते थे कि मेरी जेब में 30 विधायक हैं, अगर वे राज्यसभा चुनाव नहीं जीत पाए तो सरकार कहां से बनाएंगे. किसी पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर परसों कार्यकर्ताओं से बात कर अंतिम फैसला दूंगा. माना जा रहा है कि 16 जून को कुलदीप बिश्नोई भविष्य की राजनीति को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. उन्हें इस बात का अफ़सोस था कि इस आदमी ने हमारे विधायकों को तोड़ा. भजनलाल के साथ धोखा किया था तो कुलदीप ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अच्छा काम किया. हिसार में जननायक जनता पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि अगर कुलदीप बिश्नोई जजपा में आते हैं तो उनका स्वागत है. इसका जवाब देते हुए बिश्नोई ने कहा कि हमें छोटी-मोटी पार्टियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit