नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने सभी स्कूलों से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की लिस्ट ऑफ़ कैंडिडेट जमा करने के लिए कहा है. बता दें कि स्कूलों के लिए एलओसी (LOC ) जमा करवाने की प्रक्रिया 16 जून से शुरू होगी. इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है.
स्कूलों के लिए एलओसी जमा करवाने की प्रक्रिया 16 जून से शुरू
बोर्ड ने इस संबंध में स्कूल प्रमुखों को दिशा- निर्देश भी जारी कर दिए है. स्कूलो द्वारा एक बार छात्रों की एलओसी से जुड़ा डाटा अपलोड करने के बाद, उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता. 10 वी औऱ 12वी की परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों की एलओसी तैयार करना जरूरी है. इसके तहत ही दसवी और बारहवीं कक्षा के छात्रों को पांच विषयों के लिए 1500 रूपये परीक्षा शुल्क के रूप में चुकाने होंगे.
इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले एससी और एसटी के छात्रों को परीक्षा शुल्क के रूप में में 1200 रूपये देने हैं. यदि कोई छात्र अतिरिक्त विषय का चयन करता है तो उसे परीक्षा शुल्क के रूप में 300 रुपए प्रति विषय के हिसाब से भुगतान करना होगा. स्कूल की तरफ से 2000 लेट फीस सहित 1 सितंबर से 15 सितंबर तक परीक्षा शुल्क जमा करवाए जा सकते हैं. बारहवीं कक्षा के छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए प्रति विषय 150 रूपये भी देने होंगे.
दृष्टिबाधित छात्रों को परीक्षा शुल्क चुकाने में छूट दी जाएगी.बता दें कि बोर्ड की ओर से पहले से ही इस बारे में घोषणा की जा चुकी है. शैक्षणिक सत्र 2022- 23 से एक बार ही बोर्ड की परीक्षाएं होगी. कोरोना महामारी की वजह से सत्र 2021- 22 के तहत पचास पचास फ़ीसदी पाठ्यक्रम के साथ दो बार परीक्षा आयोजित की गई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!