‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में सुलगा हरियाणा: नेशनल हाईवे जाम कर फूंकी पुलिस की गाड़ियां, DC आवास पर पथराव

पलवल | केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में मचे बवाल की चिंगारी हरियाणा तक पहुंच गई है. इस योजना के विरोध में पलवल में नेशनल हाईवे पर युवाओं ने जमकर बवाल मचाया और रोड़ जाम कर दिया. गुस्साए युवाओं ने पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी की. पुलिस को भी हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हवाई फायरिंग करनी पड़ी. फिलहाल पुलिस और युवाओं के बीच भिड़ंत के चलते हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.

traffic jam

DC ऑफिस पर पथराव

आर्मी में नई भर्ती की योजना का विरोध कर युवा काफी उग्र दिखाई दिए. पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले करने के बाद युवाओं ने डीसी आवास पर पथराव शुरू कर दिया. युवाओं के भारी विरोध के सामने पुलिस भी बेबस नजर आई. डीसी आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. युवाओं के प्रदर्शन ने उग्र रूप धारण किया हुआ है और अभी भी पथराव जारी है. पुलिस की गाड़ियों में लगी आग बुझाने आए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने युवाओं के गुस्से के सामने वापस लौटने में ही अपनी भलाई समझी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

रेस्ट हाउस के पास बवाल

युवाओं का प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है और सड़कों पर जमकर पथराव किया जा रहा है. सवारी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की जा रही है. युवाओं की उग्र भीड़ ने मीडिया सेंटर पर भी पथराव कर शीशे तोड़ दिए हैं. नेशनल हाईवे पर पुराने कोर्ट के सामने रेस्ट हाउस के पास युवाओं का उग्र प्रदर्शन चल रहा है. डीएसपी यशपाल खटाना सहित आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

लाठीचार्ज में कई घायल

केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं की भारी भीड़ नेशनल हाईवे पर जमा हो गई. नेशनल हाईवे पर टायरों में आग लगा कर इन युवाओं ने हाईवे जाम कर दिया. इतना ही नहीं हाईवे के दोनों तरफ लगी ग्रिल को तोड़कर हाइवे पर फेंक दिया गया. जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें कई युवाओं को चोटें आई हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

रोहतक में युवा ने किया सुसाइड

अग्निपथ योजना के विरोध में रोहतक में दो साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान सचिन निवासी लिजवाना जिला जींद के रूप में हुई है. बताया गया है कि युवक दो दिन पहले सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ से नाराज चल रहा था. पीजीआई थाना रोहतक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit