पलवल, Agneepath Yojana | केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा के पलवल में तीन जिलों से पहुंची पुलिस ने फिलहाल काबू पा लिया है. दोपहर करीब 2.45 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 को कब्जे से मुक्त कराया गया. इसके लिए पुलिस को हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े. आक्रोशित युवकों ने इससे पहले यहां पुलिस की पांच गाड़ियों में आग लगा दी थी. डीसी आवास पर पथराव किया गया. राष्ट्रीय राजमार्ग करीब चार घंटे तक जाम रहा. हालातों को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही, अगले 24 घंटे तक इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.
पलवल में करीब 11:30 बजे शुरू हुए उपद्रव पर काबू पाने में तीन घंटे लग गए और पलवल, फरीदाबाद और मेवात से भी यहां भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा. करीब एक दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस ने 30-35 युवकों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस अब पलवल में मार्च निकाल रही है. इससे पहले घटना स्थल के पास स्थित सुपरमार्केट को भी बंद कर दिया गया था.
गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बरकरार रखने व किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए #पलवल जिला में मोबाइल इंटरनेट, SMS, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है। यह आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेंगे। जिला में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सुविधा जारी रहेगी। pic.twitter.com/irGcLXJ2oz
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 16, 2022
ऐसे गुस्से में आए युवा
पलवल में करीब साढ़े दस बजे अग्निपथ योजना के विरोध में सैकड़ों युवक विश्राम गृह के पास जमा हो गए. कुछ देर बाद कुछ और युवक यहां पहुंच गए और इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया गया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवकों को सड़क से हटाने का प्रयास किया तो युवकों ने डीसी आवास पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस भी हरकत में आई और हवाई फायर कर आंसू गैस के गोले दागे. आक्रोशित युवकों ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी. यहां एक के बाद एक पांच वाहन जला दिए गए.
रोहतक में युवक ने की आत्महत्या
पलवल के अलावा रेवाड़ी में अग्निपथ के विरोध में युवकों ने हंगामा किया. यहां पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं रोहतक की देव कॉलोनी में जींद जिले के लिजवाना निवासी सचिन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वह सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था. परिवार के सदस्यों के अनुसार, सचिन को सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना से गहरा आघात लगा और आत्महत्या कर ली.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!