बैंक डूबने पर केवल इतनी ही राशि है सुरक्षित, जाने पूर्ण जानकारी

नई दिल्ली। आज कल सभी लोग अपनी जमा पूंजी को बैंकों में जमा करवाते हैं. क्योंकि हर कोई यह समझता है कि बैंकों में धरा पैसा हमेशा सुरक्षित होता है. लेकिन ऐसा हर स्थिति में नहीं होता. कभी-कभी बड़े से बड़ा बैंक भी दिवालिया हो जाता है. यदि आपका भी खाता किसी बैंक में है और किसी कारण से वह बैंक डूब जाता है या दिवालिया हो जाता है तो आपके पैसे का क्या होगा.

आपको आपकी जमा की हुई राशि मिलेगी या नहीं. अगर मिलेगी तो कितनी राशि मिलेगी. आपको इस संबंध में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं, आज हम आपको इस बारे में पूर्ण जानकारी देंगे.

State Bank of India

इतनी जमा राशि है बिल्कुल सुरक्षित

सबसे पहला सवाल क्या आपका किसी बैंक में बचत खाता है. क्या आपको इस बात की जानकारी है कि बचत खाते में कितनी राशि सुरक्षित है. 2020 में ही देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एक नियम में बदलाव किया था. इस बदलाव के तहत यदि आपके बचत बैंक खाते में 5 लाख रुपए या इससे कम राशि जमा है तो आप की जमा पूंजी एकदम सुरक्षित है, लेकिन यदि 5 लाख से ज्यादा राशि आपके खाते में जमा है तो आप की जमा राशि का क्या होगा?

बैंक दिवालिया होने पर मिलेगी इतनी बीमा राशि

4 फरवरी 2020 को केंद्र सरकार ने अर्थात मोदी सरकार ने एक नियम लागू किया था. बैंक गारंटी की रकम को एक लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया था. जिससे यदि कोई बैंक दिवालिया होता है या डूबता है तो आप के बचत खाते में 5 लाख रुपए सुरक्षित रहेंगे. बैंक किसी भी हालत में आपको आपके 5 लाख रूपए वापस लौटाएगा. रिजर्व बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जमा बीमा और कर्ज गारंटी निगम यह कवर देगी. मान लीजिए यदि किसी बैंक खाते में 10 लाख रुपए जमा है और खाता धारक ने अलग से एक FD भी कराई हुई है. यदि खाता धारक का बैंक डूब जाता है या दिवालिया हो जाता है तो खाता धारक को केवल 5 लाख रुपए की बीमा राशि ही प्राप्त होगी.

बैंकों में पैसा सुरक्षित करवाना, सरकार की जिम्मेदारी

इस संबंध में SBI के पूर्व अधिकारी प्रदीप कुमार जी कहते हैं कि यह भारत सरकार की जिम्मेवारी बनती है कि वह देश के नागरिकों का पैसा बैंकों में सुरक्षित करवाएं. इसके साथ ही यह बात भी सोचने वाली है कि आखिर सरकार कैसे किसी बैंक को डूबने दे सकती है. यदि ऐसा होता है तो सरकार को आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit