पंचकूला | सरकारी नौकरियों की बाट जोह रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ऐलान कर दिया है कि इस बार मानसून के साथ प्रदेश में नौकरियों की भी बरसात होगी. लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को एचएसएससी ने डबल खुशी दी है. एचएसएससी ने जहां पुलिस कॉन्स्टेबल (मेल, फीमेल) भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है तो वहीं चिरप्रतीक्षित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का विज्ञापन भी जारी कर दिया है.
8 जुलाई तक पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि सीईटी परीक्षा अगस्त में आयोजित करवाई जाएगी और जो युवा सीईटी परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं वो 8 जुलाई तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सीईटी परीक्षा का आयोजन एचएसएससी या उसकी ओर से निर्धारित किसी अन्य एजेंसी द्वारा करवाया जाएगा. ग्रुप-डी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मुख्य सचिव ने 20 जून को सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक बुलाई है. इसमें विभागवार रिक्त पदों की जानकारी ली जाएगी जिन्हें भरने के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से सिफारिश की जानी है.
ग्रुप सी के 22 हजार 700 पदों पर होगी भर्ती
सीईटी के लिए विज्ञापन जारी होने से विभिन्न सरकारी महकमों, बोर्ड-निगमों और सरकारी संस्थाओं में ग्रुप सी के 22 हजार 700 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. प्रदेश में अभी तक 10 लाख 16 हजार से अधिक युवा ग्रुप सी और डी की नौकरियों के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. सीईटी के लिए विज्ञापन जारी होने के बावजूद युवाओं को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए तीन सप्ताह का समय मिल गया है तो ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.
निष्पक्ष भर्ती कराने को लेकर प्रतिबद्ध
सीएम मनोहर लाल ने हाल ही में चयनित पुलिस कॉन्स्टेबल (मेल, फीमेल) को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वाह करने का आह्वान किया. उन्होंने दोहराया कि सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए प्रतिबद्ध है. भर्तियां निष्पक्ष तरीके से व समय पर करने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर पारदर्शी प्रक्रिया के तहत नौकरी दी जाए. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन लगातार इसी दिशा में काम कर रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!