हरियाणा बिजली निगम की यह पहल बटोर रही सुर्खियां, ग्राम पंचायत से लेकर स्टूडेंट्स तक कर रहे हैं तारीफ

पानीपत | हरियाणा प्रदेश बिजली निगम ग्रामीण क्षेत्र के स्टूडेंट्स को एक बहुत बड़ा तोहफा देने जा रहा है. बता दें कि सीएसआर के तहत मिलने वाले फंड से बिजली निगम पहले चरण में प्रदेश भर के 100 गांवों में स्टूडेंट्स के लिए 100 लाइब्रेरी स्थापित करने का काम शुरू कर चुका है. बिजली निगम ने इस योजना के तहत स्पेशल उन गांवों को कवर किया है जहां बिजली बिल का समय पर भुगतान किया जा रहा है और बिजली चोरी की घटनाएं भी बिल्कुल शून्य है.

Electricity Board

बिजली निगम कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तौर पर बिजली निगमों को मिलने वाले दो प्रतिशत फंड का इस्तेमाल गांव में लाइब्रेरी स्थापित करने में कर रहा है. इस दिशा में करीब 22 लाख रुपए की राशि खर्च कर करनाल जिले के गांवों काछवा, गोंदर और बियाना में लाइब्रेरी स्थापित की गई है. लाइब्रेरी के लिए बिल्डिंग की व्यवस्था ग्राम पंचायत करती है तो इसका रखरखाव और लाइब्रेरी तैयार करने का काम निगम द्वारा किया जाता है.

बिजली निगम द्वारा इसी तरह करनाल के अलावा पंचकूला जिलें के दो गांव, पानीपत जिले के दो गांव (भोड़वाल माजरी ओर सिवाह), एक-एक कुरुक्षेत्र, बहादुरगढ़ और कलानौर में स्थापित की जा रही है. फिलहाल 12 लाइब्रेरी स्थापित की जा चुकी है और 13 का निर्माण कार्य चल रहा है. इस तरह 100 लाइब्रेरी स्थापित करने की योजना बनाई गई है. बिजली निगम के मुनाफे में आने के बाद इस तरह की मुहिम की शुरुआत की गई है. बहरहाल बिजली निगम की इस पहल पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और स्टूडेंट्स काफी खुश नजर आ रहे हैं.

स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा

हरियाणा बिजली निगमों के चैयरमेन और अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्टूडेंट्स के हितों में काम करने के लिए हम काफी समय से प्रयास कर रहे थे. इसी दिशा में पहले चरण में प्रदेश भर में 100 लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी के लिए भवन तो पंचायत द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन इसमें ई- बुक्स और पुस्तकों की व्यवस्था निगम द्वारा की जा रही है. स्टूडेंट्स को आधुनिक ज्ञान प्रदान करने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है, ताकि तकनीकी तौर पर किसी तरह की दिक्कत न आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit