झज्जर |अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का विरोध लगातार जारी है. बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ प्रदेश भर में सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में आज सोशल मीडिया पर भारत बंद का आह्वान किया गया है. हालांकि हरियाणा में अभी तक जाम जैसी कोई स्थिति किसी भी जिले से नजर नहीं आ रही है. जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए जगह- जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है.
अग्निपथ योजना पर जारी है बवाल
मोदी सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लागूं की गई अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में युवाओं में रोष बना हुआ है और सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ इस योजना को वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. इस योजना का हरियाणा में भी जोरदार विरोध हो रहा है और अधिकतर जिलों में युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है.
पुलिस ने मौके पर पहुंच खुलवाया जाम
भारत बंद के ऐलान के चलते हरियाणा में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. हर ज़िले में जिला प्रशासन द्वारा जाम आदि की स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. झज्जर के डावला में युवाओं ने विरोध जताने के लिए 10 मिनट तक सड़क को जाम किया था लेकिन स्थानीय एसएचओ ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवा दिया. जिसके बाद स्थिति सामान्य है.
वहीं फतेहाबाद में भी युवाओं द्वारा रोड़वेज बस को रोका गया है. इसके अलावा जींद, रोहतक में भी कई जगहों से सड़कें जाम करने की खबरें सामने आ रही है. जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा युवाओं को लगातार समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन युवा अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. युवाओं का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द कोई फैसला नहीं लिया तो हरियाणा के सभी टोलों को फ्री कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!